हरिद्वार। अखण्ड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट के माध्यम से निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार में 15 मई को प्रातः 10 बजे से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान धर्महित, देशहित, समाजहित में योगदान देने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की मुख्य अतिथि सभी प्राणियों को पापो से मुक्त करने वाली माँ भागीरथी गंगा जी एवं विशिष्ट अतिथि गनर विधायक हरिद्वार मदन कौशिक रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी
अखण्ड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष कथा व्यास साध्वी विचित्र रचना (हिमालय लाड़ली दीदी जी) ने दी।

अखण्ड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट करेगा विभूतियों को सम्मानित


