गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने चयनित बच्चों को शुभकामनाएं
गणपत सैनी
हरिद्वार। तेलंगाना में 4 मार्च से शुरू होने वाली राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए जनपद हरिद्वार के गांव गढ़ मीरपुर से 13 बच्चों का चयन हुआ है। बच्चे 3 मार्च को हरिद्वार से तेलंगाना के लिए प्रस्थान करेंगे। बच्चों के चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है।
तेलंगाना में 4 मार्च से राष्ट्रीय रग्बी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से करीब 2 दर्जन टीमें प्रतिभाग करेंगी। उत्तराखंड की टीम में गांव गढ़ मीरपुर से 13 बच्चों का चयन हुआ है। खेल प्रतियोगिता में बच्चों के चयन होने से अभिभावकों के साथ ही ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है। टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल गुप्ता ने बताया कि बालक वर्ग टीम में सत्यम, सौरभ, शिवेन, रोहित कक्षा 7, अर्णव, वीर व शिवांक कक्षा 6, तथा बालिका वर्ग में वंशिका कक्षा 7, अंशिका व समिक्षा कक्षा 8, शगुन एवं तनु कक्षा 5 का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोच आयुष सैनी एवं पुलकित तोमर भी खिलाडि़यों के साथ तेलंगाना के लिए प्रस्थान करेंगे।
गांव के वरिष्ठ जनों विनोद चौहान, हीरालाल गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, पंडित कालूराम शास्त्री, नितिन धीमान, अमन चौहान, दिलीप कश्यप, समाजसेवी गणपत सैनी एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी बच्चों को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान श्री राम मंदिर समिति गढ़ मीरपुर की संचालिका राकेश शर्मा जी एवं अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने भी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।