हरिद्वार। गुजरात के राजकोट के समीप जैतपुर में हुई कैलाश आश्रम ऋषिकेश के संत स्वामी रूद्रानंद गिरि महाराज की हत्या मामले में गठित एसआईटी की टीम इस सप्ताह कें अंत तक हरिद्वार आकर हत्या मामले में कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है। हालांकि हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किए जाने से हरिद्वार में संतों के एक बड़े खेमे में खुशी की लहर है। वहीं सूत्र बताते हैं कि एसआईटी के हाथ पुख्ता सुबूत लगे हैं। जिसके आधार पर हरिद्वार से इस मामले में गिरफ्तारी की संभावना काफी बढ़ गयी है। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में साक्ष्यों का पुलिंदा हाथ लगा है। जांच टीम जूनागढ़ में दर्ज मुकद्मों के कागजात को भी खंगालने में जुटी है।