हरिद्वार में तमंचे के बल पर सुनार से लूट

तीन नकाबपोश बदमाश रुपये व गहनों से भरा बैग छीन कर हुए फरार


हरिद्वार। लक्सर कोतवाली के सुल्तानपुर में शनिवार देर रात आठ बजे अपनी दुकान से घर लौट रहे सुनार का तीन नकाबपोश बदमाश तमंचा दिखाकर बैग लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन ग्रामीणों को लेकर मौका ए वारदात पर पहुंचे। उसके बाद पीड़ित सहित परिजनों ने नजदीकी पुलिस चौकी सुल्तानपुर पहुंचकर सारा वाक्यां पुलिस को बताया। चौकी पर तैनात अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।


जानकारी के मुताबिक पचेवली गांव निवासी रोहित की सुल्तानपुर पुलिस चौकी के नीचे न्यू श्रीराम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार रात्रि आठ बजे जब वह दुकान बंद कर अपने गांव पचेवली टीक्कमपुर के रास्ते से जा रहा था, तभी गाँव से पहले बनी पुलिया पर पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर तमंचे के बल पर उसका बैग लूट लिया।


रोहित ने बताया कि बैग में दिन भर की 15000 हजार की नगदी, तीन किलो चांदी और 1.5 तोले सोने के जेवरात थे। लूट की सूचना रोहित ने अपने परिजनों को दी। लूट की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजन ग्रामीणों को लेकर मौका ए वारदात वारदात पर पहुंचे और रोहित को सांत्वना देते हुए सुल्तानपुर पर चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और देर रात तक चैकिंग अभियान चलाया। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शूरु कर दी है।
वहीं दुकानदारों का कहना है कि तीन अज्ञात व्यक्ति दिन में दुकान के आसपास घुमते दिखाई थे, जिनमें एक व्यक्ति मोबाइल में रिचार्ज करवाने के लिए कह रहा था। लेकिन किसी ने उनके मोबाइल पर रिचार्ज नहीं किया था।

वहीं ज्वेलर्स रोहित का कहना है कि घर जाते वक्त तीन नकाबपोश पीछे से आए और गन प्वाइंट पर रुपये व ज्वेलरी से भरा बैग छींन कर फरार हो गये। रोहित ने बताया कि बैग में 15 हजार रुपये तीन किलो चांदी के आभूषण व 1.5 तोले सोने की ज्वेलरी, खाता बुक, मोबाइल चार्जर आदि सामान था। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि सुल्तानपुर में पहले भी एक सुनार के साथ लूट की घटना हो चुकी है, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है।


वहीं कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सुल्तानपुर क्षेत्र से सुनार के साथ लूट का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *