केबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र के भाई के घर हुई डकैती का खुलासा

चार बदमाश गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डोईवाला क्षेत्र में 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े डकैती मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को नकदी और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पांच आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लाख से ज्यादा की नकदी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो कार और मोटरसाइकिल बरामद की हैं।


देहरादून पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस पूरी डकैती का ताना-बाना मंत्री के भाई शीशपाल अग्रवाल के परिचित ठेकेदार महबूब ने रचा था। महबूब ने घर के सभी राज जानने के बाद डकैती वारदात को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरनगर के रहने वाले तौकीर ज्ञान से हाथ मिलाया। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महबूब, सहित मुनव्वर, शमीम और वसीम कुरैशी को यूपी के मुजफ्फरनगर और शामली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है।


पुलिस के मुताबिक अभी इस डकैती कांड में तौकीर गैंग के कुख्यात बदमाश रियाज मुल्ला, नावेद इकबाल, मेहरबान बावला, वसीम और तौकीर फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। देहरादून एसएसपी दलित सिंह कुंवर के मुताबिक, इस डकैती को अंजाम देने वाले तौकीर गैंग के खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट जैसे कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर से बीते 15 अक्टूबर 2022 को दिनदहाड़े 9 हथियारबंद बदमाशों द्वारा लगभग 20 लाख कैश सहित लाखों के सोने के जेवरात डकैती होने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया था।

इस डकैती के खुलासे के लिए लगभग 12 टीमें लगाई गई थी, जिसमें 52 पुलिसकर्मी शामिल किए गए थे। सभी टीमों द्वारा घटना के बाद से होटल धर्मशाला पुलिस और जेल से छूटे कैदियों से पूछताछ और घटनास्थल के आसपास से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक कई सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की गई। जांच पड़ताल में पता चला कि महबूब ठेकेदार जो शिकायतकर्ता के घर में काफी समय से कारपेंटर और अन्य तरह की ठेकेदारी का काम करता था। उस पर शक जाहिर होने के बाद लगातार उसकी तलाश की गई। महमूद का फोन नंबर लगातार बंद जा रहा था। इसी के आधार पर उसके अलग-अलग रिश्तेदारों के यहां दबिश देकर जानकारी और सूचना तंत्र के आधार पर पहले उसे उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के ग्राम बरखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। महबूब की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हुआ कि उसने इस डकैती कांड को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरनगर मेरठ के कुख्यात तौकीर गैंग का सहारा किया। जिसके बाद पुलिस ने महबूब से जानकारी जुटाकर मुजफ्फरनगर के रहने वाले 27 वर्षीय मुनव्वर, 30 वर्षीय शमीम और 39 वर्षीय तहसीम कुरैशी को शामली से गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *