चार घरों में हुई डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में चार घरों में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने किया है। यूपी पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सुल्तानपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। मामले में अब लक्सर कोतवाली पुलिस बदमाशों को बी वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में 5 मार्च की रात गांव के बाहर स्थित नई बस्ती में रहने वाले गुलजार, नफीस, शेर अली और आरिफ के घरों में घुसकर बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश घरों में रखी हजारों की नकदी और सोने-चांदी की आभूषण लूट कर फरार हो गए थे। मामले में गुलजार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस डकैती का खुलासे करने में जुटी थी। सीआईयू और पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियो ंको पकड़ने के काम में जुटी हुई थी, लेकिन तमाम प्रयास और भागदौड़ के बावजूद पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं लग पा रहा था।
कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने मेरठ के फलावदा क्षेत्र में इसी प्रकार डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने 5 मार्च को लक्सर के सुल्तानपुर गांव के चार घरों में डकैती डाली थी। यूपी के मीरापुर पुलिस की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान, कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने जानसठ पहुंचकर बदमाशों से पूछताछ की। जिन्होंने सुल्तानपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। कोतवाल ने बताया कि घटना में 7 बदमाश शामिल थे, जिनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बदमाशों को बी वारंट पर लक्सर लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *