हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रानीपुर मोड़ स्थिित बालाजी ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती पड़ने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दौरान बदमाशों ने दो राऊंड फायर भी किया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस ने बदमाशांे को पकड़ने के लिए क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है। बताया गया कि बदमाशों ने शोरूम में घुसकर मिर्च का स्प्रे किया और जेवरात लूटकर ले गए। बदमाशों की संख्या 6 बतायी गई है। जो बाईकों पर सवार होकर आए थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।