विनोद धीमान
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के पचेवली गांव के रास्ते पर सहारनपुर से समूह की किस्त लेने आए फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी की दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक लूट ली थी। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लुटेरों से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की लूटी गई बाइक व बैग भी बरामद कर लिया है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 26 अगस्त सोमवार को स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी में सहारनपुर क्षेत्र का रहने वाला गौरव कुमार करीब एक बजे अपनी मोटरसाइकिल यूपी 11 एवाई 1493 स्प्लेंडर से अपने एक साथी अंशु (जो समूह के कलेक्शन के लिए पचेवली गांव गया हुआ था) के पास जा था, जैसे ही वह इस्माइलपुर चौक से पचेवली गांव की तरफ मुड़ा कुछ दूरी वहां पर बने हनुमान जी के मंदिर के पास पहुंचते ही पीछे से आए दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश ने गौरव को रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे। मामले में पुलिस को तहरीर दे कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों की सुरागसी व मैनुअली पुलिसिंग करते हुए एक सितंबर को एक आरोपी शहबाज नामक व्यक्ति को चौकिंग दौरान लुटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर किया।
शहबाज ने मामले में एक अन्य साथी साहिल का नाम बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी खड़ंजा कुतुबपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आयाशी करने के चक्कर में बडी धनराशी मिलने के लिए फाइनेन्स कर्मी को लूट का शिकार बनाया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक और बैग को भी बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अय्याशी करने के चक्कर में फाइनेन्स कर्मी को लूट का शिकार बनाया था। आरोपी फाइनेन्स कर्मी की कई दिनो से रैकी कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से फाइनेंस कर्मी का बैग व बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।