मसूरी से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन की एक बस रविवार दोपहर आईटीबीपी एकेडमी के पास सड़क से नीचे गिरकर पलट गई। बस मेे 39 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसा होते ही यात्रियों मेे चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौक पर रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई।
मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय उत्तराखंड परिवहन विभाग की एक बस मसूरी से देहरादून के लिए निकली। बस जैसे ही आईटीबीपी एकेडमी के नजदीक पहुंची तभी अनियंत्रित हो पैराफिट को तोड़ते हुए सड़क से नीचे खड्ड मेे जा गिरी। बस के गिरते ही यात्रियों मेे चीख पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय लोग की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायलों को रेसक्यू कर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बस में 39 लोग सवार थे, जिनमें से 17 लोगों को चोटे आईं हैं।