एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर के भोगपुर में स्थित पी एम श्री इंटर कॉलेज में सोमवार को यातायात माह दिसंबर के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कॉलेज की तरफ से छात्र छात्राओं ने चित्रकला व खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे परिवहन कर अधिकारी रविंद्र कुमार सैनी ने छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग व पेन आदि सामग्री वितरण की।

इस दौरान परिवहन कर अधिकारी रविन्द्र सैनी ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। एआरटीओ रविंद्र सैनी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलकूद व व्यायाम में भी रुचि रखनी चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक लल्लन प्रसाद यादव प्रधानाचार्य ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है कुछ युवक नियमों को ताक पर रखकर अपने वाहनों को चलाते हैं जिनसे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए।

इस मौके पर परिवहन पर अधिकारी रविंद्र सैनी,परिवहन आरक्षी निकुल कुमार,वाहन चालक सतपाल सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य लल्लन प्रसाद यादव, अवधेश कुमार, राजेंद्र कुमार सैनी, नवनीत कुमार सैनी, प्रवीण कुमार सैनी आदि अध्यापक व सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *