विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर स्थित शिक्षा राज इंटर कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा एवं करियरशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में टीटीओ ऑफिसर रविंद्र पाल सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने मुख्य अतिथि रविंद्र पाल सैनी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना गुंसाई ने किया।
इस अवसर पर टीटीओ ऑफिसर रविंद्र पाल सैनी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल और सुरक्षित वाहन संचालन के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
करियरशाला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा एवं रविंद्र पाल सैनी ने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल व चार्ट का निरीक्षण किया गया, जहां छात्रों ने अपने-अपने करियर लक्ष्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में वेद प्रकाश सैनी, मयंक गोयल, नीरज पार्की, विश्वास सैनी, जितेंद्र सैनी, श्रीमती करुणा सैनी, श्रुति सैनी, तुलसी देवी, कुमारी प्रियंका सैनी, वंदना सैनी सहित विद्यालय का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सही करियर दिशा प्रदान करना रहा।


