हरिद्वार। रिश्वत लेते हुए एक परिवहन के दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एआरटीओ रश्मि पंत ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है।
वीडियो में दरोगा कर चालक से सीट बेल्ट न बंधने की एवज में ₹2000 रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो चंडीघाट पुल के पास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार चालक मरीज को अस्पताल दिखाने के लिए ले जा रहा था।