अचानक पुलिस लाइन में खुसे बलवाई, दो घायल

हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब घेराव की योजना बना कुछ बलवाइयों ने पुलिस लाइन में घुसने की कोशिश की, जिस पर वहां मौजूद पुलिस बल ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा। ये मंजर देख हर कोई हैरान था कि अचानक ये बलवाई आए कहां से आ गए। लेकिन ये सब कार्यवाही पुलिस की ओर से किया गए मॉल ड्रिल का हिस्सा थी।


लोकसभा चुनाव व होली पर्व को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस लाईन में मॉक ड्रिल किया। जिसमें पुलिस के आलाधिकारियों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को परखा गया। बलवाइयों से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा किया गया ये मॉक ड्रिल दंगाइयों को एक कड़ा संदेश भी है कि यदि किसी तरह की अराजकता फैलाई तो पुलिस जहा जनता की सेवा में खड़ी है वहीं दंगाइयों के लिए शूल भी है।


आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एएसपीध्सीओ सदर जितेंद्र मेहरा ने एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य चुनावों में बलवाइयों से निपटने व उनको तितर-बितर कर राजकीय संपत्ति व जनमाल की रक्षा था। एएसपी जितेंद्र मेहरा के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल पूरी तरह से सफल रहा। के जरिए। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों एवं वहां मौजूद समस्त राजनीतिक पार्टियों को किया ब्रीफ भी किया। उक्त अवसर पर निरीक्षक लाइन समरवीर सिंह रावत,जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *