विनोद धीमान
हरिद्वार। सुल्तानपुर क्षेत्र के खानपुर ब्रह्मपुर गांव में लंबे समय से चल रही राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायतों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मौके पर जांच कर राशन की दुकान को सील कर दिया।
ग्रामीणों ने टीम को बताया कि गांव का राशन डीलर कई महीनों से नियमों का उल्लंघन कर रहा था। आरोप है कि वह हर तीन महीने में केवल दो महीने का ही राशन बांटता था और एक महीने का राशन अपने पास रख लेता था। कई बार चीनी नहीं दी जाती थी या फिर तौल में 2 से 5 किलो तक की कमी कर दी जाती थी।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डीलर मिट्टी का तेल देकर कार्ड धारकों से गलत तरीके से ऑनलाइन अंगूठे लगवा लेता था और पूरे महीने का राशन खुद हजम कर जाता था। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया कि जो करना हो कर लो।
तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई है। दुकान को सील कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।