हरिद्वार। गत दिन तक लगतार हुई बारिश और लक्सर क्षेत्र में सोलानी नदी का तटबंध टूटने के कारण लक्सर क्षेत्र में उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालतों में लोगों को राहत देने के लिए देर रात्रि लक्सर की सन्त नगर कालोनी में एक परिवार के बाढ में फंसने की पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल रेस्क्यू किया गया। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर पुलिस टीम व आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुचें।
पुलिस व एनडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर वोट की सहायता से सन्त नगर कालोनी में पानी में फंसे परिवार की दो महिलाओं व एक पुरूष को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
बता दें कि लक्सर क्षेत्र में चारों ओर जलभराव था। बारिश के रूकने से लोगों को राहत अवश्य मिली, किन्तु अभी भी जलभराव के कारण लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। जलभराव के कारण लक्सर व आसपास के इलाकों में लोगों का भारी नुकसान हुआ है।