Haridwar: जमीन बिक्री में धोखाधड़ी का शिकार हुई पीडि़ता ने सीएम से लगायी इंसाफ की गुहार

अपर्वू वालिया, वकील व रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप


हरिद्वार। भू माफियाओं के धोखे का शिकार हुई महिला ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगायी है। साथ ही भू माफियाओं के साथ इस षडयंत्र मंे शामिल रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और वकील के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है।


बता दें कि 23 मई 2022 को पायलट बाबा आश्रम के समीप एक भूखण्ड का श्रीमती रेणू गोयल पत्नी रामप्रकाश गोयल निवासी कनखल ने सौदा किया था। सौदा किसी अन्य पार्टी से किया, किन्तु जब रजिस्ट्री करायी गयी तो अपूर्व वालिया निवासी कनखल के नाम रजिस्ट्री करायी गयी। जिसमें उपदेश चौहान पुत्र राज सिंह निवासी मिश्रा गार्डन कनखल ने गवाही दी। सौदा एक बीघा जमीन का हुआ था। जिसकी एवज में एक करोड़ 11 लाख रुपये के सात चैक जमीन स्वामिनी को दिए गए। पीडि़ता ने सीएम को भेज पत्र में कहाकि भूखण्ड की रजिस्ट्री शाम सात बजे की गयी। इसी दौरान एक बीघा जमीन का सौदा करने के बाद रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और वकील विशाल ठाकुर की मिलीभगत से तीन बीघा अतिरिक्त भूमि को अपूर्व वालिया ने स्वंय अपने नाम दान खाते में दिखाकर कागजी कार्यवाही को पूरा करा लिया। जिसके संबंध में उन्हें अगले दिन तब पता चला, जब किसी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वे धोखे का शिकार हो गयी हैं। एक बीघा के साथ तीन बीघा जमीन अपूर्व वालिया ने दान खाते में लिखवा ली है। इसकेे साथ ही जो चैक दिए गए हैं, वह भी कैश नहीं होने वाले हैं। पड़ताल करने पर मुखबिर की सूचना सच साबित हुई।


धोखाधड़ी की मंशा लिए भू माफिया के साथ मिले अधिकारी और कर्मचारी शाम सात बजे तक सरबर डाऊन होने की बात कहते रहे, किन्तु जैसे ही रेणू गोयल के पति रामप्रकाश गोयल लघु शंका के लिए कार्यालय से बाहर आए इतने ही समय में सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गयी और उन्हें वापस भेज दिया गया। अब पीडि़ता ने सीएम को पत्र भेजकर धोखेबाज भूमाफियाओं के साथ रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्री के कागजात तैयार कराने वाले वकील विशाल ठाकुर भी भूमिका की जांच कराते हुए कड़ी कार्यवाही की मंाग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *