करोड़ों के जमीन घोटाले में पुलिस ने एक नामी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। अधिवक्ता पर रजिस्ट्रार कार्यालय में पुराने बैनामों से छेड़छाड़ का आरोप है।
राजधानी देहरादून के रजिस्ट्रार कार्यालय में पुराने बैनामों में छेड़छाड़ का मामला करीब डेढ़ माह पूर्व सामने आया था। प्राथमिक जांच के बाद डीएम ने कोतवाली देहरादून को आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके चलते गठित एसआईटी टीम ने नामी अधिवक्ता कमल विरमानी को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पूर्व नौ आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसके साथ ही एसआईटी अन्य सफेदपोशों की मामले में भूमिका की जांच में जुट गई है।