यदि आप झुरिर्यों की समस्या से परेशान हैं तो फलों के माध्यम से इसे दूर कर सकते हैं
1ः-पके हुए पपीते का एक टुकड़ा काटकर चेहरे पर घिसें या इसका गुदा मसलकर कुछ देर बाद स्नान कर लें।
2ः-वचा की झुर्रिया मिटाने के लिए आधा गिलास गाजर का रस नित्य शाम 4 बजे 2-3 सप्ताह तक लें।
3ः-एक छोटा चम्मच दही तथा एक बड़ा चम्मच मूली का रस मिलाकर, लोशन बनाकर रुई से चेहरे पर लगाने से कील, मुंहासे एवं झुर्रियां सदा के लिए मिट जाते हैं।
4ः-सेब, संतरा, केला, तथा अमरुद आदि फलों को पीसकर फल-मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण में दही और पिसी हुई हल्दी ऊपर से डालकर मिला लें। इसके बाद इससे तुलसी का रस एक चम्मच और शहद की चार बूंदे डालकर इससे बनाये गये लेप को सुबह-शाम 4 सप्ताह तक चेहरे पर लगायें। इससे झुर्रियां और मुँहासे जड़ से नष्ट हो जाते हैं।
Vaid Deepak Kumar,Adarsh Ayurvedic Pharmacy, Kankhal Hardwar, aapdeepak.hdr@gmail.com] 9897902760