हरिद्वार। वकील पर फायरिंग के मामले में पंजाब के अमृतसर से फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर सेल की टीम ने हरिद्वार में दबिश देकर दोनों को हरिद्वार से गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई।
पंजाब के अमृतसर ग्रामीण जिले के जंडियाला गुरु क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक वकील पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया था। इस वारदात के दो आरोपियों की लोकेशन हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में ट्रेस होने पर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर सेल की टीम निरीक्षक अमनदीप सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार पहुंची।
नगर कोतवाली में औपचारिक आमद दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से खड़खड़ी क्षेत्र के एक भवन में दबिश दी गई। पुलिस ने वहां से अवि और अजयपाल सिंह गांधी, निवासी शेखुपुरा मोहल्ला, जंडियाला गुरु, अमृतसर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर अमृतसर में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर रितेश शाह के अनुसार, पंजाब पुलिस दोनों आरोपियों को साथ लेकर आगे की कार्रवाई के लिए रवाना हो गई है।