हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित श्री नंगली बेला आश्रम में भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर रैडक्रास सेमीनार मेें जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से व्यवहार सहायक, विधालयों से जेआरसी कांउसलर्स व जिला समन्वयक अधिकारी ने हरियाणा के 20 जिलों अम्बाला, फरीदाबाद, गुरूग्राम, रोहतक, हिसार, सोनीपत, नारनौल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, भिवानी, फतेहाबाद, करनाल, चरखी दादरी, कैथल, यमुनानगर, जीन्द, सिरसा, नूह, पलवल और झज्जर ने भाग लिया।
शिविर के समापन कैंप निदेशक रामाशीष मंडल व कैंप उप निदेशक विनीत गाबा ने संयुक्त रूप से किया कैंप में 20 जिलों से 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से व्यवहार सहायक, विधालयों से जेआरसी कांउसलर्स, जिला समन्वयक अधिकारी को सम्बोधित करते हुये कैंप निदेशक रामशीष मंडल ने कहा कि रैडक्रास विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। देश की सांस्कृतिक राजधानी में सेवा को संस्कार बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा हमें विश्व कल्याण के लिए इस संस्कार को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेना है कि सरकारी विद्यालयों की तरह प्राइवेट विद्यालयों को जूनियर रेडक्रास के साथ जोड़कर बच्चों को फर्स्ट एड व मानव कल्याण के लिए उन्हें तैयार करें, ताकि भविष्य में देश व समाज के हित में होने वाले कल्याणकारी कार्यों में अहम भूमिका निभा सकें। इसके साथ उन्होंने स्कूलों में जेआरसी यूनिट किस प्रकार बनाई जाए इसके लिए भी विस्तार से चर्चा की।
बताया कि प्रत्येक स्कूल में 25 विद्यार्थियों व एक अध्यापक मिल कर जेआरसी यूनिट का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि वह रेडक्रॉस सोसाइटी का आजीवन सदस्य बनें तथा रेड क्रॉस के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। जेआरसी संगठन से जुड़कर मानव कल्याण करने के लिए प्रेरित हों। भावी भारत को विश्व में महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के लिए बहुत आवश्यक है कि हम देश के युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ें। मानव कल्याण, श्रद्धा, विश्वास, बुजुर्गों की सेवा जैसे आदर्शों को अपने जीवन में लागू करें। रेड क्रॉस संगठन का मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता जैसे सिद्धांतों में विश्वास है। हमें प्रसन्नता है कि रेड क्रॉस हरियाणा ने सेवा और अन्य दूसरे सामाजिक कार्यों में पूरे भारत में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।
कैंप उप निदेशक विनीत गाबा ने आए हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापगण अपने जिले में जेआरसी की गतिविधियों को चलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के सम्पर्क में रहें और भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ द्वारा जेआरसी फण्ड के माध्यम से पूरी सहायता की जाएगी। सेमीनार के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से व्यवहार सहायक, विधालयों से जेआरसी कांउसलर्स व जिला समन्वयक अधिकारी के साथ जेआरसी की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया तथा आए हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विनीत गाबा, संयुक्त शिविर निदेशक, सुमन बाला, अंजु शर्मा, कृष्ण कक्कड़, टेकचन्द यादव, देवेन्दर, सुमन कुमारी, राज कुमार सलेमगढ़, अजीत सिंह, सुरज मौर्या, इन्द्रजीत, संदीप व दिनेश आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।