समय पर प्राथमिक सहायता देकर बचाई जा सकती है , घायल व्यकित की जिंदगी : रमेश चौधरी

हरिद्वार । नंगली बेला आश्रम में भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ द्वारा आयोजित छः दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत रेड क्रॉस रेड की प्रार्थना रैड क्रॉस झंडा फहराकर की गई ।
शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने हरियाणा रैड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी सांझा की। उन्होंने हरियाणा के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में यूथ रैड का गठन, यूथ रेड क्रॉस की गतिविधियां यूथ रेड क्रॉस का शेयर किस प्रकार से खर्च करना है, महाविद्यालय के अंदर यूथ रैड क्रॉस की गतिविधियों को किस प्रकार से बढ़ाया जा सकता है कि विस्तार पूर्वक जानकारी सांझा की। रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर द्वारा प्राथमिक सहायता विषय पर जानकारी सांझा की। सड़क दुर्घटना में किस प्रकार से घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देनी है तथा किस प्रकार से उनको अस्पताल में लेकर जाना है।

उन्होंने बताया कि आज के समय में जैसा कि हम देख रहे हैं किसी भी फंक्शन में नाचता हुआ व्यक्ति, खेल के मैदान में दौड़ता हुआ युवा या कई बार घर पर ही बैठा हुआ व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है उसे स्थिति में उसे व्यक्ति को किस प्रकार से सीपीआर (कृत्रिम हृदय गति) देकर उसके जीवन को बचाया जा सकता है उन्होंने सी पी आर का डेमो देकर प्रतिभागियों को सिखाया की सीपीआर कैसे देनी है । इस दौरान उन्होंने बहते हुए खून को रोकना, बेहोशी , मिर्गी का दौरे में क्या प्राथमिक सहायता दी जाए इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की ।

गुड़ समार्टियन कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं तो आप पर किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं होती और आप किसी व्यक्ति की जान बचाकर उस घायल व्यक्ति के परिवार को नया जीवन दे सकते हो। अनिल सैनी ने आग से सुरक्षा विषय पर विचार सांझा करते हुए बताया कि यदि घर के अंदर गैस सिलेंडर में आग लग जाती है या किसी अन्य कारण से घर के अंदर आग लग जाती है तो उससे कैसे बचाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रायोगिक तरीके से बताया कि किस प्रकार धुएं से ग्रसित कमरे में से किसी बेहोश व्यक्ति को किस प्रकार से बाहर निकाला जा सकता है। इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की।

दोपहर बाद नंगली बेला आश्रम से लेकर हर की पौड़ी तक सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई, जिसको डॉक्टर नरेश चौधरी चेयरमैन उत्तराखंड रैड क्रॉस व कैम्प निदेशक रोहित शर्मा ने झंडी देकर रवाना किया गया। इसके बाद हर की पौड़ी पर आए हुए लोगों को डम्मी पर व्यवहारिक जानकारी दी गई कि यदि किसी व्यक्ति की ह्रदय गति रुक गई है तो उसे किस प्रकार कृत्रिम हृदय गति (सीपीआर) तो उसको किस प्रकार से सीपीआर देकर बचाया जा सकता है जिसकी काफी लोगों ने सराहना की। संचालन डॉक्टर सुरेंद्र श्योराण फील्ड कोर्डिनेटर गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पूजा गुलाटी के द्वारा किया गया।


इस मौके पर सर्वजीत सिंह, रिलिफ ऑफिसर, रमेश चौधरी स्टेट रिसोर्स पर्सन सुरेन्द्र श्योराण, रैड क्रॉस टीम में विजय चालक , नंदलाल चालक , राजेश कपूर व जसविंदर सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *