रिजार्ट में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस की रेड, 26 लोग हिरासत में

ऋषिकेश। तीर्थनगरी की मर्यादाओं से खिलवाड़ कर एक रिजार्ट मेे रेव पार्टी करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर मौके से 26 युवकों को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना लक्ष्मनझूला पुलिस को सूचना मिली कि मोहनचट्टी के पास स्थित पॉम व्यू रिजॉर्ट में कुछ लोग रेव पार्टी कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शराब पीकर तेज साउंड में डीजे पर हंगामा कर रहे 26 लोगों को हिरासत में ले लिया। रिजार्ट संचालक पुलिस को बार का लाइसेंस नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने रिजार्ट संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया साथ ही पकड़े गए 26 लोगों का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किया गया।

पकड़े गए लोगों में अभय कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी सोतीगंज थाना सदर मेरठ उत्तर प्रदेश, विनीत गोयल पुत्र मुकेश गोयल निवासी मोती नगर गाजियाबाद असलम निवासी संगरूर, पंजाब सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब, अमनदीप पुत्र जगतार सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब, विक्की जैन पुत्र अजात के नाम सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *