हरिद्वार। दैवीय आपदा में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों, दुकानदारों की दुकानों, गरीब मजदूरों के घरों में पानी भरने की वजह से हुए भारी नुकसान को राज्य व केंद्र की सरकार तत्काल कोई राहत ना देकर सर्वे व जांच का बहाना बनाकर पीड़ितों को खूब चक्कर कटवा रही है। जांच के बाद इक्का दुक्का किसानों को 11सौ रूपए प्रति बीघा मुआवजे का ऐलान कर पीड़ितों को मजाक उड़ाया जा रहा है।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने व्यापारियों, मजदूरों, किसानों से अलग-अलग गांवों में जाकर मुआवजा का हाल जानना चाहा तो वहां किसान और मजदूर डेंगू, मलेरिया, टायफायड आदि से जूझ रहे हैं। यहां भी सरकार का ध्यान नहीं पहुंचा। सरकार को जगाने व सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए हेतु किसानों, मजदूरों के मसीहा पहाड़ हरीश रावत के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा एवं नेता प्रतिपक्ष सत्यपाल आर्य के सहयोग से 23 सितम्बर को दोपहर 12 मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने का निर्णय लिया है। जहां भी पुलिस रोकेगी वहीं पर आपदा पीड़ितों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा।
राव आफाक अली ने कहा कि उत्तराखण्ड बनने से लेकर आज तक हरीश रावत हरिद्वार वासियों की सभी सरकारों से अपनी हो या गैर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हीं की बदौलत हरिद्वार में दो दर्जन से ज्यादा पुलों, सड़कों, हाई स्कूल व इंटर कालेजों का निर्माण हुआ। किसानों को नए-नए किस्म के बीज जिनमें गन्ना, धान, गेंहू, अमरूद, एवं आम, नाशपाती, आड़ू विभिन्न प्रजातियों के फलों के पेड़ उपलब्ध कराए तथा इनके सभी प्रकार के जानवरों गाय, भैंस, बकरी, बैल, घोड़ा, गधा, कुत्ता, बिल्ली आदि का समय समय पर कैंप लगाकर इलाज करवाया। पूरे जिले में स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की टंकियां लगवायी।
आज भी हरिद्वार के पीड़ित किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, युवाओं एवं महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए एक मसीहा की तरह नजर आते हैं। जबकि दूसरा कोई नेता, चाहे वह केंद्र में रहा हो या प्रदेश में वह केवल अपनी सीटों पर अपने अपने दल के काम करते हैं। लेकिन हरीश रावत पूरे प्रदेश में सभी दलों के व सभी क्षेत्रों के लिए काम करते हैं। जबकि हरिद्वार से उनका विशेष लगाव है। इसीलिए उन्हें हरद्वारी लाल कहा जाने लगा।
राव आफाक अली ने ग्राम रोशनाबाद, आन्नेकी, हेत्तमपुर, दादूपुर, सलेमपुर, कासमपुर, बुढ़ाहेड़ी आदि गांवों में किसानों, मजदूरों, व्यापारियों से पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने हेतु 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास कूच में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर राव कासिफ, दिलशाद खान, बुला चैधरी, आबाद अल्वी, निजाम पठान, सद्दाम खान, राव फरमान अली, शाहबाज अली, अब्दुल्ला राजपूत, दिलनवाज दिल्ला, राव शर्फरत, साजिद अब्बासी, डा.अनूप सिंह, पवन कुमार, अमित चैहान, राकेश चैहान, रिजवान कुरैशी, हामिद अली, राव एडवोकेट युवा नेता सहित आदि ने सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर अपील की है।