हरिद्वार। नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस नाबालिक को पहले ही सकुशल बरामद कर चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी ने अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तलाश के बाद नाबालिक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। विवेचना में अभियुक्त मनीष पुत्र संजीव कुमार का नाम प्रकाश में आया। अपहरणकर्ता लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। पुलिस ने आरोपित को ठसका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम मनीष पुत्र संजीव कुमार निवासी ग्राम लसेड़ा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर बताया गया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।