सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती प्रेम में बदल गयी। साथ ही यह दोस्ती रुद्रपुर की एक युवती को भारी पड़ गई। यहां उसके फेसबुक फ्रेंड ने ही उसे शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। साथ ही युवती के फेसबुक फ्रेंड ने उससे लाखों की डिमांड भी कर डाली। डिमांड पूरी न होने पर युवक ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। अब परेशान युवती ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 2017 में रुद्रपुर निवासी एक युवती के फेसबुक पर ग्राम पुरेइच्छा तिवारी सरियायवा जिला, अयोध्या उत्तर प्रदेश निवासी भास्कर तिवारी से बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत दोस्ती में बदल गई। 31 मई 2018 को भास्कर युवती से मिलने रुद्रपुर पहुंचा। जिसके बाद वह युवती को रुद्रपुर के एक होटल में ले गया। जहां उसने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक इसके बाद भी कई बार अलग-अलग बहानों से युवती से दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान युवक ने युवती की अश्लील वीडियो भी बनाये। युवक युवती से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए डेढ़ लाख रुपए की मांग करने लगा। जब युवती ने पैसे देने से मना किया तो अगस्त 2021 को उसने युवती की अश्लील फोटो उसके परिवार के लोगों को भेज दी। तब युवक ने कहा पैसा नहीं दोगी तो तुम्हें व तुम्हारी मां को नौकरी से निकलवा दूंगा। साथ ही युवक लगातार गन्दे-गन्दे मैसेज युवती और उसकी मां को मोबाइल नम्बर पर भेजता रहा। युवक लगातार मां-बेटी को फर्जी मामला तैयार कर जेल भिजवाने की धमकी भी दे रहा था। जिससे तंग आकर युवती ने मदद के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया। युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर लड़े नैन, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज


