हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भगवानपुर की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को क्षेत्र के मंडावर गांव निवासी अंकित बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह किशोरी को उसके घर छोड़ गया। किशोरी को बदहवास देकर स्वजनों ने जब पूछताछ की तो पीडिता ने पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद किशोरी की मां ने इसे लेकर पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराया है। पीडिता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

बहला फुसलाकर नाबालिग से दुष्कर्म


