हरिद्वार। दो युवकों पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का एक युवती ने आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर रहे थे। बहादराबाद थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर सुलतान और वाकिब के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
युवती का आरोप है कि उसी के इलाके के दो युवकों ने उसे पहले झांसे से बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने इसकी शिकायत किसी से करने पर उसे जान से मारने व उसका वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। जिससे युवती काफी डर गई। किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसने पूरी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। युवती को लेकर परिजन सीधे कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर सुलतान और वाकिब के खिलाफ दुष्कर्म करने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वारः दो युवकों पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकद्मा


