पड़ोसी पर घर में घुसकर रेप के प्रयास का आरोप, 8 के खिलाफ मुकदमा

पड़ोसी युवक पर युवती ने घर में घुसकर रेप के प्रयास का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब युवती ने आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो उसने पीड़िता के साथ मारपीट और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ युवती को उठाने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की तहरीर पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

युवती ने देहरादून की पेटलननगर पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 14 जुलाई की रात को वो अपने कमरे में सोने के लिए गई थी, तभी पड़ोस का युवक उसके कमरे में घुस आया। आरोप है कि युवक ने युवती की अश्लील वीडियो दिखाकर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया, लेकिन युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। साथ ही युवती के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए थे। आरोप है कि इससे पहले आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया था।

युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो जैसे-तैसे वहां से भागकर दूसरे कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी युवक पीड़िता के घर से चला गया। युवती की शिकायत के मुताबिक डर के मारे उसने ये बात किसी से नहीं बताई। इसी वजह से आरोपी हिम्मत और बढ़ गई।

युवती का आरोप है कि इसके बाद अक्सर आरोपी युवक उसे परेशान करने लगा। युवती के आरोपों के मुताबिक बीती आठ अगस्त को आरोपी मेहरबान अपने दोस्त उस्मान, रिजवान, हारुन, जावेद और दानिश के साथ पीड़िता के घर आया और जबरन उठा ले जाने की बात कही, जिससे घबराकर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी। तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। आठ अगस्त के बाद भी आरोपी ने युवती को परेशान किया। इसलिए अब आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस ने शिकायत दी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार मेहरबान निवासी आजाद कॉलोनी, उस्मान, रिजवान, हारुन, जावेद और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *