हरिद्वार। शादी का झांसा देकर एक युवती को एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। युवक ने युवती को झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और गर्भवती हो जाने पर उसका गर्भपात भी करवा दिया। आरोप है कि युवती के साथ आरोपी मारपीट भी करता था। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती जो मूल रूप से बिजनौर यूपी की निवासी है, ने सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फैक्ट्री में नौकरी के दौरान उसके साथ काम करने वाले युवक शिवम कुमार निवासी कुटिया कालोनी शुगर गिल, बिजनौर यूपी से उसकी मुलाकात हुई। इसी दौरान युवक का उसके कमरे में आना-जाना शुंरू हो गया। इसी दौरान शिवम ने उसे बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जबकि उसकी पहली मुलाकात शिवम से बिजनौर में हुई थी।
आरोप है कि शादी का झांसा देकर शिवम ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। युवती ने कहाकि उसने कई बार शादी के लिए शिवम पर दवाब बनाया, किन्तु वह उसकी बात को टालता रहा। इसी दौरान वह गर्भवती भी हो गयी। जिसका पता चलने पर शिवम ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। आरोप है कि शादी का दवाब बनाने पर शिवम उसके साथ मारपीट भी करता था। सिडकुल थाना इंचार्ज प्रमोद उनियाल ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।