हरिद्वार। 9 वर्षीय बालिका से 60 साल के अधेड़ द्वारा छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना रायवाला क्षेत्र की हरिपुरकलां बस्ती निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक सफेद रंग की स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री खुशबू 9 वर्ष (काल्पनिक नाम) से छेडछाड कर दुष्कर्म किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी एएसपी जितेन्द्र चौधरी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए पुलिस ने आरोपी की स्कूटी येके 08 एजी 6487 की पहचान कर उसके आधार मुखबिर की मदद से आरोपी को ज्वालापुर के मौहल्ला कडच्छ स्थित रविदास मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान शीतल उर्फ शीतलाल पुत्र जितेन्द्र उम्र 60 वर्ष निवासी कडच्छ मौहल्ला निकट रविदास मन्दिर थाना ज्वालापुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(3) व पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।