हरिद्वार। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गत 14 जनवरी को ग्राम खण्डंजा लक्सर जिला हरिद्वार निवासी पीडि़ता ने आरोपित शहरान के विरूद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मुकद्मा दर्ज कराया था। तभी से आरोपित फरार चल रहा था। जिसके चलते न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए थे।
आज पुलिस ने आरोपित शहरान पुत्र नसीम निवास बुक्कनपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।