विनोद धीमान
हरिद्वार। ननद के यहां अपने बच्चों का ईलाज कराने आई एक महिला के साथ उसके ननदोई द्वारा जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ननदोई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना झबरेड़ा अकबरपुर झोझा गांव निवासी नोमान ने लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीते अक्टूबर माह 2024 को उसके बच्चों को खसरा व चेचक हो गया था। इस दौरान उसका जीजा साहिब निवासी मतलूपुरा लक्सर ने उसे बताया कि हमारे गांव के नजदीक ग्राम बहादरपुर खादर लक्सर में चेचक से पीडित व्यक्ति की झाड-फूंक करने वाला व्यक्ति है। आप अपने बीबी बच्चों को लेकर हमारे घर आ जाओ हम उनकी झाड-फूंक करवा देगें। जिसके बाद नोमान अपनी पत्नि व बच्चों को लेकर अपने जीजा साहिब के घर मतलूबपुरा आ गया था।
उसने अपनी पत्नी और बच्चों को अपने जीजा साहिब के घरं पर छोड़ दिया था और घर वापस आ गया था। उसी रात जीजा साहिब ने मेहमान नवाजी करते हुए बच्चों के लिए जूस लेकर आया और जूस को उसकी पत्नी को पिला दिया। जूस पीकर उसकी पत्नी बेहोश हो गई।
नोमान का आरोप था कि इस दौरान उसके जीजा साहिब ने उसकी पत्नी को जूस में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। नोमान ने पुलिस को बताया था कि चार दिन के बाद उसका जीजा व उसकी बहन उसकी पत्नी को नोमान के घर छोड़ने आये थे। उसकी पत्नी की तबीयत तब से खराब थी। नोमान ने पुलिस को बताया की घटना के 12 दिन बाद जीजा साहिब के मामा के लड़के घोसीपुरा निवासी सैय्याद का फोन आया, उसने नोमान की पत्नी को बताया कि उसका नंबर साहिब ने दिया है। तुम्हारे फोटो में वीडियो मेरे पास है उसने बताया कि उस दिन ग्राम गढी संघीपुर के लडके महरूद्दीन को भी साहिब ने बुलाया था।
यह बात सुनकर उसकी पत्नी के होश उड़ गये और उसकी की पत्नी को बहुत गहरा सदमा लगा, इन सब बातांे को लेकर हम साहिब के घर पर गये तथा उससे इस घटना के बाबत पूछा तो साहिब ने उल्टा उनके साथ ही गाली गलौच करने लगा तथा मारपीट करने पर उतारू हो गया तथा धमकी दी की यदि तुमने इस बाबत पुलिस मे कोई रिपोर्ट करायी या किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूगां तथा तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।
नोमान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी साहिब व सैय्यद के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच महिला दरोगा डिम्पल जोशी को सौंप दी थी। उप निरीक्षक डिंपल जोशी व कांस्टेबल जितेन्द्र नेगी ने आरोपी को साहिब को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि में मामले में जांच कर आरोपी साहिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।