हरिद्वार। शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाने के आरोपित को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज रानीपुर कोतवाली पुलिस को पीड़िता निवासी अल्मोडा उम्र 19 वर्ष ने तहरीर दंेकर आरोपित बृजमोहन निवासी घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल पर सलेमपुर में एक फोरेस्ट बाजार मार्ट में नौकरी लगवायी।
इसके साथ आरोपित ने स्वयं को अविवाहित बताकर उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाये। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के 12 धंटे के भीतर आरोपित को रामधाम कालोनी रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।


