हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता के मुताबिक आरोपा उसे बहला-फुसलाकर होटल में ले गया था, जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है युवक का 14 वर्ष की नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी, परिजनों ने जिसके बाद पुलिस में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


