हरिद्वार। पहचान छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने व जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी को लक्सर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक लक्सर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने क्षेत्र के ही एक युवक शेरअली पुत्र अनवर के खिलाफ बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व पीडिता का पीछा कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद से पुलिस आरोपी शेरअली पुत्र अनवर की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रेलवे स्टेशन लक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


