बीमार पति के इलाज के लिए पैसा कमाने के लिए नौकरी कर रही एक महिला के साथ फैक्ट्री मैनेजर द्वारा शारीरिक शोषण किया गया है। पूरे मामले में महिला ने एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। मामला हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र का है।
बताते हैं की पति के इलाज के लिए करीब डेढ़ साल पहले उसने गौलापार स्थित एक फूड फैक्ट्री में नौकरी कर ली।आरोप है कि फैक्ट्री के मैनेजर ने उसके साथ कभी फैक्ट्री में तो कभी फैक्ट्री की ओर से मिले सर्वेंट क्वार्टर में उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी दी, लेकिन जब मैनेजर का शोषण बढ़ता रहा तो उसने फैक्ट्री के मालिक से मैनेजर की शिकायत कर दी। इसके बाद उल्टा फैक्ट्री मालिक ने उसकी नौकरी से बाहर निकाल दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि इससे पूर्व पीड़िता काठगोदाम थाने में अपनी शिकायत लेकर गई थी जहां से उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।


