हरिद्वार। एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले एक तलाकशुदा महिला की आर्थिक सहायता कर उसका विश्वास जीता और फिर महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। गर्भवती होने पर न केवल उसका गर्भपात कराया गया, बल्कि महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर मंगलौर निवासी दो सगे भाइयों के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ढंडेरा निवासी पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पहले शादी लंढौरा निवासी सुभान से हुई थी, जिससे उसके तीन बच्चे हुए। लेकिन पति ने न केवल उसे तलाक दे दिया, बल्कि बच्चे भी अपने साथ रख लिए। इसके बाद वह अकेली रहने लगी थी। करीब पांच महीने पहले उसकी मुलाकात मंगलौर के मालनपुरा निवासी फ़हीम से हुई।
फ़हीम ने इलाज़ कराने के बहाने उसके करीबियां बढ़ाईं, आर्थिक सहायता दी, मोबाइल व सिम उपलब्ध कराया और धीरे-धीरे महिला का विश्वास जीत लिया। पीड़िता के अनुसार, चार महीने पहले फ़हीम ने उसे फोन कर रुड़की बुलाया और स्कूटी पर बैठाकर टांडा रोड स्थित अपनी मुंहबोली बहन के घर ले गया। बहन बहाना बनाकर बाहर चली गई और इसी दौरान फ़हीम ने कमरे में बंद कर उसके साथ बलात्कार किया।
इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना ली। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह भयभीत होकर चुप रही। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग स्थानों कलियर, मंगलौर व रुड़की में उसे ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया।
एक जुलाई 2025 को जब महिला ने बताया कि वह गर्भवती हो चुकी है और शादी की बात की, तो आरोपी ने फिर स्कूटी पर बैठाकर उसे मंगलौर ले जाकर दुष्कर्म किया और कहा कि उसके परिवारवाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए गर्भपात कराना पड़ेगा।
महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान आरोपी का भाई इलियास भी वहां पहुंच गया। उसने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जबरन महिला के मुंह में कोई दवा डाल दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। इस घटना के बाद पीड़िता की तबीयत भी गंभीर रूप से बिगड़ गई। आरोपी मोबाइल भी छीन ले गया और वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर फ़हीम और उसके भाई इलियास, दोनों निवासी मालनपुरा, मंगलौर के खिलाफ़ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।