आर्मेनिया से आई थी धमकी भरी कॉल, एक अन्य की तलाश जारी
हरिद्वार। विदेश से लारेंस विश्नाई के नाम से आयी धमकी भरी कॉल और 30 लाख की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे आरोपित की पुलिस तलाश में जुटी है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 30 अक्टूबर को रवि कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी ग्राम धनौरी, थाना पिरान कलियर, हरिद्वार को एक मोबाइल नंबर से धमकी भरी कॉल आने व 30 लाख रुपए रंगदारी मांगी गयी। जिसके संबंध में रवि कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। विदेश से कॉल आने और रंगदारी मांगने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले की सत्यता व घटना के खुलास के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
एसएसपी ने बताया कि पिरान कलियर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम को प्रकाश में आए मोबाइल नंबर का संबंध ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा पाया गया।
पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अजय हुड्डा जो आर्मेनिया में नौकरी करने गया है उसको उसके साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद उम्र 36 वर्ष द्वारा रवि कुमार व उसके भाई के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे, जिस पर अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी।
पुलिस टीम ने आरोपी आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया।अजय हुड्डा अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी आशीष सैनी ने मोटी कमाई करने के चलकर में आर्मेनिया में बैठे साथी के साथ प्लान बनाकर रवि कुमार को कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद कर लिया। है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


