एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ में पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में निवेशको के करोड़ों रुपए हड़पने वाले इनामी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घोटाले में एसटीएफ में दीपक मित्तल राखी मित्तल पर 50-50 हजार वह राजपाल वालिया पर 25000 का इनाम रखा था। एसटीएफ ने राजपाल वालिया को नैनीताल से गिरफ्तार किया है।
राजपाल वालिया अपनी पत्नी के साथ जमानत के लिए नैनीताल आया था, जहां पर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा अपने साथ देहरादून ले आई। बता दें कि राजपाल बलिया दीपक मित्तल सहित अन्य पर दलन वाला राजपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं।