हरिद्वार। जिला मुख्यालय रोशनाबाद पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन पत्र प्रेषित किया। ज्ञापन में हरिद्वार जिला उपभोक्ता फोरम विवाद प्रतितोष आयोग हरिद्वार में तत्काल अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कराये जाने की मांग की है।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से जिला उपभोक्ता फोरम विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों के पद रिक्त हैं, जिस कारण वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को न्याय मिलने में विलंब हो रहा है। जिला उपभोक्ता फोरम विवाद प्रतितोष आयोग में परिवादों की पत्रावली भारी मात्रा में एकत्रित हो रही है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिस कारण सरकार की छवि भी खराब हो रही है। रस्तोगी ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के निकम्मेपन के कारण पिछले 1 साल का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी जिला उपभोक्ता फोरम विवाद परितोष आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं हुई है।
रस्तोगी ने कहा कि आज तो मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन पत्र अपर जिला अधिकारी के द्वारा प्रेषित किया है। यदि 15 दिन में सरकार से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक रूप से धरने पर प्रदर्शन का आयोजन करेगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव सूर्य प्रताप सिंह रावत, जिला महिला महासचिव श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, इंटक की प्रदेश महासचिव श्रीमति मंजू रानी, मनोहर भट्ट एडवोकेट, अशोक पाठक एडवोकेट, बिनू रोड एडवोकेट,नीरज कश्यप, सानू अंसारी, आनंद प्रजापति, मोहन सैनी, विनोद सैनी, परवेज आलम, मुकेश सैनी, शहजाद अंसारी आदि उपस्थित थे।


