हरिद्वार। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी व प्रदेश महासचिव बुला चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय रोशनाबाद में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने तथा जांच पूरी होने तक कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी रोके जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि मुकर्रम अंसारी कांग्रेस के होनहार नेता हैं। भाजपा के दबाव में बहादराबाद पुलिस ने उन्हें झूठा अभियुक्त बनाया है, जबकि मुकर्रम अंसारी के विरुद्ध किसी प्रकार का कोई साक्ष्य किसी के पास उपलब्ध नहीं है। बदले की भावना से मुकर्रम का नाम जोड़ा गया है।
रस्तोगी ने कहा कि राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहल्की में मतगणना के दौरान अधिकारियों और पुलिस पर हमला करने वालों में मुकर्रम की कोई भूमिका नहीं है। कांग्रेस सेवा दल ने महामहिम के पास ज्ञापन पत्र भेजा है और ज्ञापन पत्र में निष्पक्ष रुप से मुकर्रम की जांच कराए जाने की मांग करते हुए अनुरोध किया है कि जब तक जांच पूरी ना हो तब तक मुकर्रम की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। रस्तोगी ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर जांच का परिणाम नहीं आता है तो बहादराबाद थाने पर कांग्रेस सेवादल धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। रस्तोगी ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में पूर्व सीएम हरीश रावत सहित हरिद्वार जनपद के कांग्रेस विधायक और पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मंजू रानी, कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, राव मोहतरम राणा, मनोहर भट्ट, बीनू रोड, संतोष पाठक आदि उपस्थित थे।


