उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही दिल्ली की तरह छात्रों को सारे लाभः गौतम

हरिद्वार। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन हरिद्वार शहरी विधानसभा पहुंचे। जहां उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
उन्होंने जनसंवाद में जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1993 से 1998 तक दिल्ली में बीजेपी की सरकार रही। इसके बाद 1998 से 2012 तक तीन बार लगातार कांग्रेस की दिल्ली में सरकार रही। लेकिन इन बीस सालों में दिल्ली में रही दोनों ही दलों की सरकारों ने सरकारी स्कूलों की हालात बदतर कर दी। उस वक्त देश में ऐसी शिक्षा नीति लागू की गई, जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर काफी तेजी से गिर गया। ऐसे में गरीब से गरीब भी सोचने लगा कि, अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि जो सरकार अच्छी शिक्षा ना दे सके, अच्छा इलाज ना दे सके, ऐसी सरकार का फायदा क्या है। उन्होंने कहा कि जनता का विकास करने के बजाय जनता का पैसा खाने वाली दोनों ही सरकारों से दिल्ली की जनता त्रस्त थी, तब आम आदमी पार्टी की सरकार एक बेहतर विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आई। उस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में एक आंदोलन चलाया और उन्हीं हालातों में 2012 में आम आदमी पार्टी का उदय हुआ। बीजेपी और कांग्रेस के पिछडने का यही कारण रहा कि वह दोनों दल जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतर पाए।
उन्होंने कहाकि हमनें दिल्ली में सभी वादे पूरे किए। जो वादे नहीं किए उनको भी पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली लगातार प्रगति कर रहा है। दिल्ली में आप कि सरकार आते ही हमनें 200 यूनिट बिजली और पानी मुफ्त कर दिया। दिल्ली में कुल बजट का 23 प्रतिशत अच्छी शिक्षा देने में खर्च किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना उत्तराखंड में सरकार बनने पर ऐसी ही योजना को लागू किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सालाना 8 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाती है। दिल्ली सरकार ने इस योजना के माध्यम से 2500 रुपए का ट्रैवल स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाता है। एससी,एसटी,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के मेधावी छात्रों को इस योजना के माध्यम से जेईई, नीट,क्लैट, सिविल सर्विसेज ,बैंकिंग ,रेलवे,एसएससी आदि जैसी परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों के माध्यम से निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। ऐसी भी तमाम सुविधाएं उत्तराखंड में भी सरकार बनने पर यहां के छात्रों को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वो सभी योजनाएं लागू की जांएगी जैसी दिल्ली में चल रही हैं। उन्होंने जनता से आहवाहन करते हुए आप को वोट देने की अपील करते हुए आप की सरकार बनाने की बात भी कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *