हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि वक्फ कानून में किए संशोधनों के बाद पश्चिम बंगाल में अराजक तत्व लगातार हिंदू समाज को निशाना बना रहे हैं। कई लोगों की हत्या तक कर दी गयी।
श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता सरकार में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की उच्चस्तरीय जांच करनी चाहिए और हिंदुओं की सुरक्षा करने में नाकाम रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने पद से त्यगपत्र दे देना चाहिए।
श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि यदि ममता बनर्जी स्वंय इस्तीफा नहीं देती हैं तो केंद्र सरकार को उन्हे बर्खास्त कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।