करोड़ो के बैंक घपले की पड़ताल को ज्वालापुर पहुंची राजस्थान पुलिस,दो युवकों को लिया हिरासत में;मौके पर पुलिस टीम से धक्कमुक्की

हरिद्वार। तीन करोड़ रुपए से अधिक के बैंक घपले के मामले में पूछताछ करने राजस्थान पुलिस की एक टीम ज्वालापुर पहुंची। टीम ने यहां पहुंचकर दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। आरोप है कि इन युवकों के खाते में करीब 95 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, जिन दो युवकों कड़च्छ निवासी संदीप और कनखल निवासी श्रवण को पूछताछ के लिए उठाया था,उनके मुताबिक एक व्यक्ति ने उनके बैंकों खाते खुलवाए थे। उस वक्त दोनों को बताया गया था कि उनके बैंक खाते में शुरुआत में पांच-पांच हजार रुपये आएंगे। जिसमें साढ़े तीन हजार रुपये उन्हें मिलेंगे, जबकि 1500 रुपये खाता खुलवाने वाले को मिलेंगे। 50 हजार रुपये का लोन तक दिलाने की बात भी कही गई थी। इसके बाद दोनों के खातों की पासबुक और एटीएम कार्ड आदि ले लिए गए. इसी बीच श्रवण के खाते में राजस्थान से 50 हजार रुपये आए।

पूछताछ के दौरान सामने आया है कि हरिद्वार के पूर्व सांसद की बेटी ने दोनों के बैंक खाते खुलवाए थे। ऐसे में सांसद की बेटी को भी कोतवाली बुलाया गया था। कोतवाली पहुंचने के बाद सांसद की बेटी फिर दबे पांव कोतवाली से निकल गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों युवकों सहित एक महिला के भी खाते में पैसे पहुंचने की बात सामने आई है। करीब तीन करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन का मामला बताया जा रहा है।

परिजनों व कांग्रेसियों ने की पुलिस टीम से धक्कमुक्की

इससे पूर्व राजस्थान पुलिस ने ज्वालापुर में जैसे ही संदीप को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो परिजन और कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया। रेल चौकी के बाहर कार में बैठाते समय जमकर विरोध हुआ। ज्वालापुर पुलिस के सामने ही राजस्थान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। गाड़ी के आगे कांग्रेसी नेता और परिजन खड़े हो गए।

राजस्थान पुलिस के उप निरीक्षक बाबू लाल का कहना है कि यहां एक बैंक फ्रॉड के मामले की जांच करने आए थे। जिसमें 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एक के खाते में 95 लाख रुपए का लेनदेन भी हुआ है, जिसे क्लियर किया जा रहा है। जिस महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उसे रात्रि का समय होने के कारण फिलहाल छोड़ दिया है। उसे सुबह दोबारा कोतवाली में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अभी यह मामला जांच के दायरे में है। जांच के बाद ही किसी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *