हरिद्वार। शुक्रवार को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क लम्बे अंतराल के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि हर साल पार्क की सभी रेंजों को नवंबर महीने में खोला जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से बंद पार्क को पार्क प्रशासन द्वारा अक्टूबर महीने में ही खोल दिया गया है।
कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से बंद राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को पार्क के सफारी चालकों की मांग पर खोल दिया गया है। पिछले 2 साल में पार्क के सफारी चालकों को हुए भारी नुकसान को कुछ कम करने के लिए पार्क प्रशासन ने पार्क को अक्टूबर महीने में ही खोल दिया है। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक ही पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्क खुलने के बाद पर्यटकों पर निर्भर लोगों का रोजगार फिर से खुल गया है। निदेशक डीके सिंह ने बताया कि 2 साल से टाइगर रिजर्व बंद होने के कारण वन्य जीव भी अब स्वतंत्र रूप से पर्यटकों को भ्रमण करते हुए नजर आएंगे। 2 साल से पार्क बंद होने के कारण कोई भी पर्यटक राजाजी पार्क में सफारी करने नहीं आ रहा था। इस कारण पार्क में आने वाले पर्यटकों के सहारे जीवन यापन करने वालोंं के घर की अर्थव्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई थी। अब जब दोबारा पार्क खुला है तो उन्हें उम्मीद जगी है कि जल्द ही सैलानियों का हुजूम भी सफारी के लिए टाइगर रिजर्व की ओर रुख करेगा।


लम्बे अंतराल के बाद पर्यटकों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क
