विनोद धीमान
हरिद्वार। लगातार हो रही बरसात के बीच गंगा व सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से जंगली जीव-जंतुओं का आबादी की ओर आना जारी है। शुक्रवार तड़के लक्सर वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर मगरमच्छों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
पहला मामला देर रात 12:40 बजे कश्यप कॉलोनी स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास सामने आया, जहां लोगों ने मगरमच्छ दिखने की सूचना दी। सूचना मिलते ही लक्सर अनुभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर उसके प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ा।
दूसरी घटना सुबह महाराजपुर कला गांव की है। गांव के जसवीर सिंह और शेर सिंह के घर के पास गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने एक विशालकाय मगरमच्छ देखा और वन विभाग को खबर दी। वहीं मौके पर पहुँचे वन विभाग टीम के वन कर्मचारी सुमित सैनी गुरजंट सिंह और भोपाल ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए उस मगरमच्छ को भी सुरक्षित पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया।
बरसाती मौसम को लेकर विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। लक्सर के सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने बताया, “लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर ऊंचा है, जिससे मगरमच्छ सहित अन्य जंगली जीव मानव बस्तियों की ओर भटक रहे हैं। हमने टीमों को अलर्ट पर रखा है और ग्रामीणों से अपील है कि ऐसे जीव दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें, स्वयं किसी प्रकार की कार्रवाई न करें।”
वन विभाग ने लोगों से नदी किनारों और जलभराव वाले इलाकों में सतर्क रहने और बच्चों को विशेष रूप से पानी के पास न जाने की सलाह दी है।