गांधी नहीं असली सरनेम घांडी है, राहुल व सोनिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग

हरिद्वार। एडवोकेट अरुण भदौरिया व कमल भदौरिया एडवोकेट व चेतन भदोरिया एलएलएबी अध्यनरत ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली व अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार को एक पत्र भेज कर मांग की है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं, इनका असली और सही नाम राहुल घांडी है। राहुल गांधी के बाबा फिरोज घांडी और दादी इंदिरा प्रियदर्शिनी जो कि इंदिरा गांधी बन गई थी। फिरोज घांडी के पिता का नाम जहांगीर फरदून और माता का नाम रतीमाई जो मुंबई के रहने वाले थे और पारसी धर्म से थे, 12. 9. 2012 में पैदा हुए फिरोज घांडी का विवाह 26 मार्च 1942 में इंदिरा प्रियदर्शिनी के साथ हुआ था।

उस दौरान भारत देश में आजादी का दौर चल रहा था और जनता मोहनदास करमचंद गांधी से बहुत प्रभावित थे, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन काल में कोई भी संवैधानिक पद नहीं लिया और ना ही देश के आजाद होने के बाद लिया, लेकिन वर्तमान का गांधी परिवार में राहुल गांधी, सोनिया गांधी इन्होने गांधी परिवार से घांडी परिवार का नाम जोड़कर 75 वर्षों से परिवारवाद की राजनीति करते हमेशा सता का सुख का भोग किया है और अपने नाम के सरनेम घांडी से हटा कर गांधी रखकर देश की जनता से वोट लेने की नियत व हमेशा सत्ता भोगने के उद्देश्य से सरनेम लिखकर लाभ कमाया।

वास्तव में ही महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी के वंशज है वह किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं है और वह लोग कहां रह रहे हैं इस बारे में भी लोगों को कोई खास जानकारी नहीं है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने अपनी पहचान सरनेम छुपाकर भ्रम फैलाया और वोटरों को गुमराह करने के लिए 75 साल से यही कार्य इनके द्वारा किया गया जो की अपराध है, इसलिए महात्मा गांधी के सरनेम का दुरुपयोग करने वाले वर्तमान में राहुल गांधी सांसद सदस्य और सोनिया गांधी संसद सदस्य के द्वारा जो अपने नाम के आगे गांधी लगाया गया है।

उस सरनेम को हटवा कर घांडी करवाया जाए साथ ही इस धारा के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और इस एक्ट के तहत चुनाव लड़ना, अपना नाम व सरनेम को छुपा कर करने वाले अपराध किए जाने के कारण राहुल घांडी व सोनिया घांडी को संसद सदस्य पद से निरस्त किया जाना व वोटर लिस्ट में नाम दुरुस्त किए जाने के संबंध में अधिकारियों को आदेश पारित करने की मांग की गई है। पत्र की प्रतिलिपि अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार को भी तत्काल कार्रवाई हेतु दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में देश की जनता को बहुत कम को ही जानकारी है की गांधी परिवार जो कि गांधी परिवार न होकर घांडी परिवार है और इसलिए मुख्य चुनाव आयुक्त और देश के गृहमंत्री से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *