विनोद धीमान।
हरिद्वार। हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज, रायसी के सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्ण पाल तोमर और डॉ. अल्का हरित को शिक्षा और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान–2025” से नवाजा गया।
यह सम्मान एम.एस.एस.एस. फाउंडेशन, बागपत एवं किशन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस विशेष सेवा अलंकरण समारोह में मेरठ स्थित किशन इंस्टीट्यूट परिसर में प्रदान किया गया।
महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ. के.पी. सिंह, सचिव डॉ. हर्ष कुमार दौलत और प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम ने दोनों प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे कॉलेज के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।