हरिद्वार। करोड़ों रूपये के भूमि घोटाले के मामले में पंजाब के पटियाला की पुलिस ने पूर्व बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख व उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है।
जानकारी के मुताबिक भूमि से जुड़े करोड़ों के घोटाले में पटियाला (पंजाब) की पुलिस ने यहां छापा मारा। छापे में पंजाब पुलिस पूर्व बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख रंजना वालिया, उसके बेटे शुभम वालिया को अपने साथ ले गई। दोनांे को ले जाने के बाद पंजाब पुलिस की रडॉर पर अभी कई अन्य रिश्तेदार भी हैं, जिन पर भी शीघ्र ही शिकंजा कस सकता है।
कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजना वालिया, उसके बेटे शुभम वालिया को पंजाब से आई पुलिस टीम अपने साथ ले गई। बता दें कि रंजना वालिया बसपा से ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं।