ठेंगे पर जिलाधिकारी के आदेश, कब होगी सार्वजनिक भूमि कब्जा मुक्त

हरिद्वार। सार्वजनिक उद्देश्य की शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण, कब्जांे को लेकर देवभूमि उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी गंभीर नजर आ रहे हैं, लेकिन देवभूमि के प्रथम द्वार में कच्चे-पक्के अतिक्रमणों की भरमार है। यह सिथति तब हर जब कुछ दिन बाद यात्रा सीजन शुरू होने वाली है।
बता दंे कि संत बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला, सप्तसरोवर मार्ग व ठोकर नम्बर 1 से 10 तक, लालजी वाला, पन्तदीप, कबाड़ी बस्ती, रोड़ी बेलवाला, चंडी दीप, बैरागी कैम्प, टिबड़ी, रेलवे स्टेशन से दुधाधारी चौक तक आदि में अतिक्रमणों की भरमार है।
यहाँ अतिक्रमणकारियों ने उच्च न्यायालय व शासनादेशों को दरकिनार कर सम्बंधित विभागों व उनके अधिकारियों से गठजोड़ बनाकर कब्जे कर लिए हैं। हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद सो रहे हैं। हरिद्वार कि धड़कन कहे जानी वाले हरकी पौड़ी क्षेत्र की सिथति सबसे दयनीय है। यहां पुलिस चौकी की नाक के नीचे गुरु के लँगर के सामने, घण्टाघर, नाई घाट, सुभाष घाट, मेला नियंत्रण कक्ष के पास की स्थिति भी दयनीय है। स्नान घाट, मुख्य सड़क, फुटपाथ, नालों पर भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *